पटियाला घराना
पटियाला घराने के प्रवर्तक अलीबख्श माने जाते है. इनके सहयोगी फते अली ने इस घराने के प्रचार और प्रसार मे महान योगदान दिया. इस घराने के प्रमुख संगीतज्ञो मे काले खां, कालू खां, तथा बडे गुलाम अली खां के नाम विशेष रूप से उल्लेखनीय है.
विशेषताए :-
१) इस घराने मे अलंकारिक तथा वक्र तानो का प्रयोग किया जाता है. फिरत के तानो पर विशेष बल दिया जाता है.
२) इस घराने मे तानो को सर्वधिक महत्व दिया जाता है. इसमे अभ्यस्त तानो का अधिक प्रयोग किया जाता है.
३) इनकी बन्दिशे कलात्मक होती है. ख्यालो मे गीत संक्षिप्त होते है.
और घरानो कि जानकारी के लिये नीचे क्लिक करे